लोन दिलाकर गरीब महिलाओं का पैसा हजम कर गई गाँव की ही महिला लीडर सुमन लता मैडम




कटनी :कटनी जिले की बरही तहसील का एक मामला सामने आया जंहा पर गाँव की सुमन लता तिवारी जो लोन दिलाकर गरीब महिलाओं का पैसा हजम कर गई जब गरीब महिलाओ के पास लोन वसूली करने वाले पहुंचे तो पुरा मामला सामने आया और गाँव के जीतने लोगो के नाम पर अलग अलग बेंको के द्वारा समूह लोन दिला कर सुमन लता तिवारी और उसके पति द्वारा दम दिखा कर गरीब महिलाओं और कुछ पुरुषो को भगा दिया और कहाँ की हम अब कोई पैसा नहीं देंगे जो करना हैं कर लो फिर गरीब महिलाये नजदीकी थाने में लिखित शिकायत लेकर पहुँची जंहा पर संतोष पूर्ण जबाब जिम्मेदार पुलिस कर्मी के द्वारा नहीं दिया गया तो छेत्र की महिलाये आज कटनी sp ऑफिस में लिखित शिकायत देकर मिडिया को अपनी आप बीती सुनाई आइये देखते क्या कहाँ पीड़ित महिलाओ ने.



Post a Comment

Previous Post Next Post