करदाता हो जाये सावधान: 1 अप्रैल से स्वयं के उपयोग वाली संपत्ति पर चुकानी होगी दोगुनी राशि 31 मार्च तक राशि जमा करने का अंतिम मौका



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी नगर निगम सीमांतर्गत स्वयं के उपयोग वाली संपत्ति में 1 अप्रैल से राशि दो गुना हो जायेगी जिसमें आने वाली लोक अदालत में भी राहत नहीं मिलेगी,करदाता 31 मार्च के पूर्व राशि जमा कर दो गुना राशि चुकाने से बचें।


नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत करने तथा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व आय बढ़ाने के उद्देश्य से निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार वसूली अभियान चलाया जा रहा हैं।जिसमें राजस्व की टीम लगातार मैदान में उतरकर करदाताओं से बकाया करों की राशि जमा करने हेतु अधिक से अधिक करदाताओं से सम्पर्क कर बकाया राशि जमा करायी जा रही है।राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक ने बताया कि कल दिनांक 24 मार्च को 421 करदाताओं ने 27 लाख 18 हजार रूपये की राशि जमा की है, शेष निर्धारित लक्ष्य अनुरूप राशि करदाताओं से वसूल की जाना है। उन्होंने बताया कि करदाताओं के पास बकाया करों की राशि जमा करने अब मात्र 6 दिन शेष है, 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल से स्वयं के उपयोग वाली संपत्ति पर दो गुना राशि कर दी जायेगी जो आगामी वित्तीय वर्ष में आने वाली लोक लदालत में भी छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि करदाताओं की सुविधा के लिए समस्त कैश काउण्टरों को अवकाश दिनों में भी खोलने के निर्देश दिये गए है।


निगमायुक्त नीलेश दुबे ने समस्त करदाताओं से अपील की है कि 31 मार्च के पूर्व अपनी करों की राशि जमा कर नगर निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें तथा निगम विकास में सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post