रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी-हिन्दू नववर्ष के आगमन पर बस ऑपरेट एसोशिएशन के तत्वावधान में चैत्र नवरात्री के पावन अवसर में होली मिलन एवं भजन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शक्ति की आराधना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया,एसडीएम प्रदीप मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व प्रसासनिक अधिकारियों, पत्रकारों की उपस्थिति रही।
इस दौरान आयोजित भक्ति गीतों की श्रंखला के वीच अतिथियों का स्वागत कटनी बस ऑपरेट एसोशिएशन के अध्यक्ष शुभप्रकाश मिश्र व बस ऑपरेटर एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया।
इस अवसर पर फूलों की होली खेली गई सभी ने एक दूसरे से गले मिल कर हिन्दू नववर्ष,रंग भरी होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में नंदू खंताल बाल बजरंग रामायण समिति ओर उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से उपस्थिति जनो को भाव विभोर कर दिया।
Post a Comment