हर समाज का नागरिक बना सके हर पर्व,इस पर रंगनाथ थाना प्रभारी समेत पुलिस बल जगह- जगह पर तैनात



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : हर समाज का नागरिक बना सके हर पर्व इसी क्रम पर रंगनाथ थाना प्रभारी समेत पुलिस बल जगह- जगह पर तैनात....

 कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार चैत्र नवरात्र पर्व व  चैत्रचंड, ईद के त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासियों को किसी भी प्रकार से कोई भी त्योहार पर्व को मनाने में कोई तकलीफ ना हो इस कार्यक्रम में कटनी रंगनाथ नगर थाना पुलिस बल हर क्षेत्र पर मुस्तैद है

Post a Comment

Previous Post Next Post