रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी शहर वासियो की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कटनी पुलिस बल ने निकाला फ्लेग मार्च....
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के आदेश अनुसार आज दिनांक 7 मार्च दिन शुक्रवार की शाम कटनी पुलिस बल ने शहर की शांति व्यवस्था व होली पर्व को ध्यान में रखते हुए कोतवाली थाने से होते हुए सुभाष चौक, स्टेशन चौराहा, बरही मार्ग रोड, खिरहनी , गर्ग चौराहा, घंटाघर, सराफा गाँधीद्वार से होते हुए निकली गईं फ्लेग मार्च।
Post a Comment