ग्राम पंचयात कुम्हरवारा मे अब मोबाइल के भी नकली बिल के सहारे शासकीय राशि को लगा रहे ठिकाने...?




कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी जिले की रिठी जनपद पंचयात के ग्राम पंचायत कुम्हरवारा मे एक चार हजार रूपये का बिल सामने आया है जिसमे पंचायत द्वारा एक मोबाइल ख़रीदा गया है जो की शासकीय राशि 4000 रुपय का है अब यह मोबाइल पंचायत द्वारा किसके लिए खरीदा गया है यह तो यहां पर पदस्थ पंचयात सचिव विनोद चक्रवर्ती और सरपंच वंदना सिंह ही जानती है चार हजार रूपये का मोबाइल विजय मोबाइल सेल्स (तिलगवा )बिलहरी से खरीदा गया है ग्राम पंचायत कुम्हरवारा द्वारा स्वीकृत किए गये और भुगतान करने वाले बिल मे ना ही इस पंचायत के सचिव विनोद चक्रवर्ती और सरपंच वंदना सिंह के हस्ताक्षर और सील भी नहीं लगाई गई है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सी. एल.पनिका, मुख्य कार्य पालन अधिकारी,अनुसार वह बिल मान्य नहीं है जिनमे सचिव और सरपंच के सील व हस्ताक्षर नहीं होते है

Post a Comment

Previous Post Next Post