कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी परिषद प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के नाम संशोधन हेतु ज्ञापन सोपा गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी द्वारा आज कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस तिलक विश्वनाथ को उत्तर महाविद्यालय के नाम में संशोधन की मांग को लेकर महाविद्यालय की प्राचार्य को ज्ञापन सोपा गया ए बी बी पी जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने कहा कि यह महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं सामाजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसका गौरवशाली इतिहास रहा है बर्तमान में इसका प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय रखा जाए लेकिन इस महाविद्यालय के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसका नाम भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर लोकमान्य तिलक के नाम पर होना चाहिए ज्ञापन में मांग की गई कि महाविद्यालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस बाल गंगाधर लोकमान्य तिलक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किया जाए जिससे राष्ट्रवादी विचारधारा और स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को छात्राओं के बीच प्रेरणा इस्पद रूप में स्थापित किया जा सके महाविद्यालय संस्थान का नाम तिलक महाविद्यालय रखकर निश्चित ही भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक जी का अपमान है विद्यार्थी परिषद ने मांग की महाविद्यालय का नाम संशोधन करते हुए महाविद्यालय का नाम बाल गंगाधर लोकमान्य तिलक जी के नाम पर होश इसकी मांग रखी इस अवसर जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी नगर मंत्री संजय कुशवाहा कई कार्यकर्ता महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित रहे जिन्होंने इस पर पुरे जोस के साथ समर्थन किया और जल्द से जल्द नाम परिवर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ की अपील की इस मौक़े पर ए बी बी पी छात्र ऋषभ त्रिपाठी,जिला संयोजक
संजय कुशवाहा नगर मंत्री,साक्षी तिवारी , योगेश श्रीवाश नितिन साहू महाविद्यालय प्रमुख ,निखिल विश्वकर्मा,अकाश चौधरी सिमरन माझी ,अंशुल गोस्वामी,विवेक योगीए ,गणेश यादव,वसु सोनी,संस्कार गर्ग,राहुल दुबे, क्रिशु सिंह,रोहित सिंह,संदीप सिंह,आदेश त्रिपाठी,जया कोल,प्रभाकर कुशवाहा,सचिन कुशवाहा व अन्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी की उपस्थिति रही
Post a Comment