घोर लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत भैंसवाही सचिव माया दुबे निलंबित



कटनी - जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत भैंसवाही की सचिव माया दुबे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के प्रस्ताव द्वारा माया दुबे को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत ग्राम पंचायत भैंसवाही में सर्वेयर नियुक्त किया था। माया दुबे द्वारा ग्राम पंचायत भैंसवाही में सर्वे के दौरान हितग्राहियों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस 2.0 में जोड़े जाने के निर्देश दिये थे परन्तु सर्वे कार्य में शासन की मंशानुसार सर्वे कार्य नहीं किया गया। सर्वे कार्य की प्रगति कम होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत विजयराघवढ़ ने 5 फरवरी 2025 एवं 4 मार्च 2025 को माया दुबे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था परन्तु माया दुबे की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया।


माया दुबे द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्वों के विपरीत, वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना के साथ-साथ मध्य-प्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण माया दुबे को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में वर्णित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में माया दुबे का मुख्यालय जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान माया दुबे को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। शिशिर गेमावत ने निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post