बरगवां स्थित कैप्टन कुक मैं आयोजित पत्रकार वार्ता में एक्टर सत्यम आरख ने बताया की जल्द ही एक बड़ी फ़िल्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे




रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : बरगवां स्थित कैप्टन कुक मैं आयोजित पत्रकार वार्ता में एक्टर सत्यम आरख ने बताया की जल्द ही एक बड़ी फ़िल्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे.....



एक्टर सत्यम आरख ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि मेरे द्वारा इस फ़िल्म इंडिस्ट्रीस में पहुंचने में कितना समय और कितनी मेहनत लगी और कितनी कठनाईयो का सामना करना पड़ा इस मुकाम पर पहुंचते- पहुंचते, मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 27 जुलाई 1993 को जन्मे सत्यम आरख ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विष्णु वेद विद्यालय से की और कटनी में ही आपने करीब पांच साल एम आर वी नायडू और संतोष पाण्डे जी के साथ लोक नृत्य किया। सत्यम आरख ने सरस्वती विष्णु वेद विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग करने भोपाल का रुख किया। जहां आपने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की। इसके साथ ही बैचलर ऑफ आर्ट्स में भी आपने स्नातक किया है। राजधानी भोपाल में आपने 11 साल रंगमंच के गुर सीखे। रंगमंच की शुरुआत आपने वरिष्ठ निर्देशक प्रेम गुप्ता और वैशाली गुप्ता के साथ ही राजीव वर्मा के साथ अभिनय सीखा। आप कई वरिष्ठ रंगकर्मियों जैसे गोविंद नामदेव, हिमानी शिवपुरी, गोदान कुमार, लोकेंद्र त्रिवेदी, पंकज दुबे, शहवाज खान, नंद किशोर पंत, इम्तियाज़ अली, के निर्देशन में अब तक 50 से अधिक नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर साल होने वाले लोकरंग महोत्सव जैसे कई राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में मंचित नाटकों में आपने मुख्य किरदार में अदाकारी की है।


रंगमंच के साथ ही आप बॉलीवुड फिल्म और क्राइम एपिसोड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। जिसमें फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म जनहित में जारी, नितीश तिवारी द्वारा निर्देशित कौन बनेगा करोड़पति शॉर्ट फिल्म विज्ञापन, पंचायत सीजन 2, हॉटस्टार की वेब सीरीज भोपाल टू वेगस, और दूरदर्शन पर प्रसारित लौट के आए मेरे मीत सहित कई क्राइम एपिसोड प्रमुख हैं। फिलहाल आप माया नगरी मुंबई में रहकर फिल्म जगत के क्षेत्र में कार्यरत हैं। बहुत जल्द आप अपने नए प्रोजेक्ट जिनमें उर्मिला मातोंडकर स्टारर और सौरव वर्मा द्वारा निर्देशित तिवारी (बेव सिरीज़), गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित पान परदा ज़रदा, विपुल शाह द्वारा निर्देशित और जयदीप आहलावत स्टारर एक बड़ी फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आयेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post