कटनी : शुक्र वार को आधार काप मे संचालित आरोग्य केंद्र मे दो सदस्य जांच दल आने से पुरे स्टॉफ मे हड़कम का मोहोल निर्मित हो गया है दो सदस्यों की टीम द्वारा आरोग्य केंद्र मे मिलने वाली आम जानो की सुविधा की जांच की जा रही सूत्रों की माने तो पहले जांच दल के द्वारा यहां के स्टॉफ को ऑफ़ लाइन की कार्य दिया गया था अब ऑनलाइन जांच क़र सभी गतिविधि की बारीकी से जांच की जा रही है इस केंद्र मे सात सदस्य की टीम द्वारा एक- एक दिन यहां पर रहकर अपनी सेवा इस केंद्र मे दीं जाती है सूत्रों के अनुसार किराय के इस भवनमे आरोग्य (स्वास्थ्य )केंद्र संचालित है व स्थनीय लोगो का आरोप है की यह केंद्र कभी काल ही खुलता है जिसे लोगो को स्वास्थ सेवा नहीं मिल पाती है
आरोग्य केंद्र आधार काप मे जांच दल के आने से मचा हड़कम
सम्पादक
0
Post a Comment