कटनी :रंगनाथ नगर मे शुक्र वार को तड़के की सुबह भारी ट्रक जिसमे टाइल्स लोड है जिसका नंबर Rj09GD6710है रंग नाथ नगर शासकीय शराब की दुकान के सामने सीवर लाइन की खोदी सड़क मे धस गया है आप को बता दे कई दिनों यहां सीवर लाइन का कार्य के चलते यह रोड बंद की गई थी कार्य उपरांत इस रोड के गड्डो को मिट्टी से भर दिया गया था, कटनी शासन के आदेश अनुसार भारी वाहन का नगर मे प्रवेश पूरी तरह बंद है फिर भी इस ट्रक का नगर मे अंदर आना कई सवाल खड़ा कर्ता है
Post a Comment