वाहन चेकिंग बनी कटनी मे मुसीबत, कांग्रेस नेता क़र रहे वाहन चेकिंग के नाम वसूली पर रोक की मांग, जिम्मेदारो ने साधी चुप्पी..


 

कटनी : माधव नगर गेट, यातायात चौकी झींझरी और जेल कटनी समीप आएं दिन वाहनों से वसूली के आरोप आएं दिन लग रहे है तो वही आला अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही  करने से बचते आ रहे है ट्रैफ़िक पुलिस को चेकिंग द्वारान किसे पकड़ना के किसे छोड़ना यह पहले से डिसाइड होता है जहाँ रोज मर्रा के मजदूर वर्ग को वाहन चेकिंग के नाम पर चालान के नाम पर वसूली की जा रही है तो वही धन वान व पकड़ वाले लोगो  के वाहनों को यू ही छोड़ दिए जाते है स्थानीय लोगो द्वारा चेकिंग मे पक्षपात का आरोप लगाए जाते है कटनी मे विपक्ष के नेता यातायात विभाग कटनी की इस वसूली पर आरोप लगा क़र इसे तत्काल बंद करने के लिए कह रहे है तो वही सत्ता पर आसीन नेता गण इस चुप्पी साधे हुए है पुलिस कप्तान द्वारा कटनी मे यातायात विभाग की इस वसूली अभियान पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post