कटनी- ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कों बड़ी सफलता मिली हैं। थाना माधवनगर अंतर्गत चौकी झिन्झरी पुलिस को क्रिकेट मैच में मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खेलने की सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर तस्दीक कर आरोपी करण सिन्धी निवासी कैरन लाइन को क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते पकड़ा गया आरोपी का उक्त कृत्य धारा 4A सट्टा एक्ट के तहत दंडनीय होने से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फ़ोन जप्त कर कार्यवाही की गईं। पूंछतांछ के दौरान आरोपी द्वारा ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए आई डी उपलब्ध कराने वाले की जानकारी प्राप्त की गई जो की जयपुर में होने की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीम गठित कर जयपुर राजस्थान के लिए टीम रवाना किया गया जयपुर में जाकर टीम द्वारा एक फ्लैट में रहकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर कटनी लाया गया जिनसे पूंछतांछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में
बृजेश सोनी उर्फ विक्की उर्फ विक्कू पिता अशोक सोनी उम्र 26 साल पता अचानकपुर थाना चकरभाठा,बिलासपुर छत्तीसगढ़,अमर बहादुर पिता चंद्र बहादुर उम्र 25 साल पता ग्राम थाना माछीवाड़ा जिला लुधियाना पंजाब,ओंकार निर्मलकर पिता लालजी निर्मलकर उम्र 24 साल पता बजरंग चौक थाना साजा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ कों पकड़ा गया जिनके कब्जे से लैपटॉप 2 नग कीमती लगभग 80,000, मॉडेम 1 नग कीमती लगभग 5,000
, मोबाइल फ़ोन 7 नग कीमती लगभग 1,20,000
,पासबुक 13 नग, ए टी एम कार्ड 15 नग जब्त किया गया है.
Post a Comment