कटनी कलेक्टर ने दो आदतन अपराधियों को हर माह पुलिस थाना में उपस्थिति देने किया निर्देशित
कटनी - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव ने जिले के दो आदतन अपराधियों क्रमशरू सुरेन्द्र सिंह बघेल उर्फ गुड्डू एवं नीरज शर्मा के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आगामी 3 माह तक प्रति माह की 1 से 16 तारीख तक कैमोर पुलिस थाना में उपस्थिति देने का निर्देश जारी किया है।
कलेक्टर ने दोनों आदतन अपराधियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कटनी से प्राप्त कटनी के आधार पर की है। इसके तहत कलेक्टर ने मेहगांव थाना कैमोर निवासी सुरेन्द्र सिंह बघेल उर्फ गुड्डू के आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की है। सुरेन्द्र के विरूद्ध मारपीट कर चोट पहुंचाने छेड़खानी करने जैसे मामले पंजीबद्ध है। इनके आपराधिक कृत्य पर अंकुश लगाने कलेक्टर ने सुरेन्द्र उर्फ गुड्डू को आगामी 3 माह की अवधि तक प्रति माह 1 से 16 तारीख को कैमोर थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार अपराधी नीरज शर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी तिलक चौक कैमोर के विरूद्ध कुल 4 अपराध प्रकरण पंजीबद्ध है। सुरेन्द्र की आपराधिक प्रवृत्ति से कैमोर क्षेत्र में सार्वजनिक सौहार्द्र और लोक शांति बाधित होने के मद्देनजर कलेक्टर ने सुरेन्द्र को आगामी 3 माह तक 1 से 16 तारीख के बीच पुलिस थाना कैमोर में उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment