कटनी ब्रेकिंग : कंचन खदान के पास 20 वर्षीय युवक को आया फिट्स, डूबने से हुई मौत रंगनाथ थाना पुलिस बल व रेसक्यूँ टीम मौके पर शव को ढूढ़ने में जुटी...



कटनी - भाई गणेश कोल के द्वारा बताया गया कि यह कल दिनांक 24 अप्रेल की रात्रि के समय काम करके घर लोटा तो यह फिर वापस अपने पेमेंट लेने के लिए गया हुआ था फिर मेरे भाई गणेश कोल के मालिक ने बोला कि में घर आकर पेमेंट देजाऊंगा फिर आज दिनांक 25 अप्रेल के लगभग जब इसको पेमंट नहीं देने के लिए राहुल कोल मालिक पेमेंट देने नहीं आया तो यह वापस पेमेंट लेने गया तभी वहा से वापस जब घर लौट रहा था तभी बीच रास्ते में ही खदान के पास राहुल को फिट्स आ गए और सीधे खदान में जा गिरा, जब यह घटना घटित हुई तभी मौके पर मौजूद एक एक नाबालिक बालक द्वारा बताया गया कि आपका भाई खदान में डूब गया गया जिसमे तुरंत ही रंगनाथ थाने में सम्पर्क किया गया तब जाकर रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव द्वारा रेस्क्यू टीम को संपर्क किया गया और घटनास्थल पर बुलाया और शव रेस्क्यू की कार्यवाही जारी की गई



Post a Comment

Previous Post Next Post