बड़गांव में कैंडल मार्च निकालकर ग्रामीणों ने जताया विरोध, आतंकवाद मुर्दाबाद के लगाए नारे, कटनी, रीठी।।


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के उद्देश्य से रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़गांव के रहवासियों द्वारा गुरुवार शाम को ग्राम में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुए। इस श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व ग्राम पंचायत के सरपंच गौरव शाहजूदेव ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह हमला मानवता पर एक करारा प्रहार है, जो न केवल कश्मीर बल्कि पूरे भारत के लोगों के दिलों को घायल कर गया है। युवा वर्ग ने कहा कि यह समय देशवासियों को एकजुट होकर आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने का है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने "आतंकवाद मुर्दाबाद" के जोरदार नारे लगाकर आतंक के खिलाफ अपना गुस्सा और विरोध प्रकट किया। इस दौरान  सौरभ नायक, कुलदीप गोटिया, शरद जैन, नीलेश जैन, मिथलेश पटेल, अभिषेक जैन, राहुल राजपूत, हरिओम सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post