कटनी- ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत विपरण केन्द्र मुरवारी में किसानों से लिया जा रहा मुंह मांगा गेहूं की कटौती न देने पर किसान का गेहूं नहीं किया गया फील्ड,
उमरिया पान के विपरण केन्द्र प्रभारी सुरेंद्र बर्मन के द्वारा संचालित की जाती है, जहां मुरवारी केन्द्र में प्रभारी के द्वारा सचिन काछी को खरीदी करवाने के लिए रखा गया है,
ग्राम सनकुई के नवीन बैरागी ने बताया कि मेरा गेहूं सहकारी समिति उमरिया पान साखा केंद्र मुरवारी है वहां पर
51,200 ग्राम की तौल के साथ 2किलो गेहूं अतिरिक्त लिया जाता है, नहीं देने पर सचिन काछी द्वारा धमकी दी जाती है की आपका गेहूं फीड नहीं किया जायगा ,
दिनांक 24 -4-25 को तोलाई की गई है जो अभी तक सचिन काछी के द्वारा फीड नहीं की गई है ,जिसको लेकर एस डी एम कार्यालय में लिखित शिकायत की गई ।बता या जा रहा है की समन्धित अधिकारी द्वारा पंच नामा तैयार क़र अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
Post a Comment