गेहूं उपार्जन केंद्र तिलगवा मे कटनी कलेक्टर के आदेश की उड़ा रहे धज्जिया
कटनी : कटनी कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन मे गेहू उपार्जन की भर्ती के 50 किलो ग्राम भर्ती व बारदाना का मानक5.80ग्राम तय किया है कटनी कलेक्टर के आदेश की धज्जिया उड़ा क़र तिलगवा केंद्र उपार्जन मे समिति क्रमांक 56342221 मे केंद्र प्रभारी शुभम गौतम द्वारा 400 ग्राम अधिक प्रत्येक बोरी मे अधिक गेहूं की भर्ती की जा रही है जिस पर नोडल अधिक अनिमेष यादव मुक दर्शाक बने व समन्धित अधिकारी मौन स्थिति बनाये हुए है व कटनी के किसानो को केंद्र प्रभारी के हाथो लूटने के लिए छोड़ दिया गया है
Post a Comment