कोतवाली थाना क्षेत्र से महिला आरोपी वर्षा निषाद के कब्जे से 4.66 ग्राम स्मैक जब्त की गईं जिसकी क़ीमत 50 हजार रूपये...

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी: नशे के कारोवार पर पूर्णतः अंकुश लगाने व नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह द्वारा अपने दल-बल के साथ थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दविश दी गई। इसी दौरान बैलट घाट के पास एक महिला जो अपने पास काले रंग का हेण्ड बैग लिए थी. महिला स्टाफ की मदद से रोककर पूछताछ की गई। महिला ने अपना नाम वर्षा निषाद निवासी खिरहनी फाटक, का होना बताई। महिला का आचरण संदिग्ध प्रतीत होनें पर महिला आरक्षक के द्वारा उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक सफेद रंग के कागज की पुड़िया मिली। जिसे खोलकर देखने पर उसमें हल्के भूरे रंग का पाउडरनुमा मादक पदार्थ स्मैक मिला। वैधानिक कार्यवाही करते हुए कब्जे से 4.66 ग्राम स्मैक जब्त की गईं जिसकी बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रूपये होना पाया गया। आरोपी महिला वर्षा निषाद पिता रामनरेश निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी खिरहनी फाटक वेंकट वार्ड थाना कोतवाली के विरूद्ध अप.क्र. 310/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपिया के विरूद्ध पूर्व में भी वर्ष 2017 एवं वर्ष 2019 में भी एनडीपीएस के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है।

पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेन्द्र जायसवाल, अरुणपाल सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, आर. पलाश दुबे, अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, दीपक तिवारी, विवेक मिश्रा, राहुल यादव, रोहित सिंह, महिला आर. रूपाली यादव, प्रियंका शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post