अवैध वेंडरो को किसी का नहीं हैं ख़ौफ़ खान -पान सामग्री बिक रही कटनी स्टेशन में

 


कटनी : कटनी में अवैध वेंडर की बात करें तो इस कदर अवैध वेंडर बेखौफ खान पान की सामग्री बेचते हैं की अवैध वेंडरो को किसी भी अधिकारी और रेल पुलिस का डर नहीं रहता ऐसा लगता हैं की आर पी एफ पुलिस और जी आर पी पुलिस की छत्र छाया में अवैध वेंडर ट्रेनों में खान पान की सामग्री बेचते नज़र आते हैं कई बार कार्य वही के बाद भी अवैध वेंडरो में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहता साधरण धारा लगा कर छोड़ दिया जाता हैं कई बार देखा गया हैं की बिना वर्दी कार्ड के अवैध वेंडरो के द्वारा जहर खुरानी जैसी वारदात को अंजाम दे दिया जाता हैं मगर नाम पता तक पता नहीं कर पाती रेलवे पुलिस और मामला दब जाता हैं क्योंकि ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री दूर दूर से सफर करते हैं जिसकी वज़ह से थाने तक आने में हिच कीचाते हैं और कई बार देखा गया हैं ट्रेनों के अंदर भी अवैध रूप से वेंडरो के द्वारा खान पान की सामग्री बेचीं जाती हैं मगर रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारियो का इस ओर कोई ध्यान नहीं जाता हैं की दूर दूर से सफऱ करने वाले यात्रियों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं अगर कोई बड़ी वारदात हो जाये तो उसका जिम्मेदार कौन होगा अवैध वेंडर या जिम्मेदार रेलवे के अधिकारी बड़ी घटना के इंतजार में हैं रेलवे पुलिस और रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी क्यों बेच रहें हैं ट्रेनों में अवैध वेंडर खान पान की सामग्री क्यों बेच रहें हैं प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर खान पान की सामग्री क्या जिम्मेदार अधिकारियो का कोई फर्ज़ नहीं बनता यात्रियों के प्रति सुरक्षा पर सवाल उठता हैं यात्रियों की सुरक्षा विवस्था पर........?






Post a Comment

Previous Post Next Post