स्टेशन शराब दुकान दारों की खुलेआम गुंडागर्दी अवैध शराब बिक्री आबकारी विभाग मौन, सुबह 5 बजे से बिक रही शराब, जम क़र उड़ रही आबकारी विभाग के नियमो की धज्जिया


कटनी : कटनी शराब नये ठेकेदार के आते ही पुरे कटनी में शराब दुकानदारों की गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई हैं की सुबह 5 बजे से स्टेशन रोड दुकान से खिड़की बना कर शराब बेचने का कार्य किया जा रहा हैं ओर मिडिया कर्मी के द्वारा वीडियो बनाने का कार्य किया गया तों मोबाईल छीनने की कोसिस की गई जिसके बाद भी वीडियो बनाई गई कटनी जिले में लगातार शराब ठेकेदार के खिलाफ खबरे चैनल में प्रकासित की जा रही हैं की शराब दुकान सुबह 5 बजे से अवैध शराब की विक्री शुरू कर दी जाती हैं और शराब दुकान से ही पानी पाउच और डिस्पोजल भी बेचा जा रहा हैं और शराब दुकान दार की गुंडागर्दी तों देखो दुकान की शटर में खिड़की बना कर अनाब सनाब रेट में लोगो को शराब बेच रहें हैं ना जिला प्रशासन का डर हैं ना ही आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियो का अब क्या होगा कटनी के शराब प्रेमियों का जो शराब माफिया के डर से शराब के प्रिंट रेट से भी ऊपर पैसा देने पर मजबूर हैं शासन प्रशासन का क्यों नहीं चल रहा डंडा सुबह 5 बजे से ही धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री बेखौफ चालू हो जाती हैं और रात 11:30 के बाद पुरी रात अवैध शराब बिक्री जारी रहती हैं नहीं हैं जिला प्रशासन का डर ना ही आबकारी का गली गली खोल दी गई पहकारिया मध्य प्रदेश में शराब ठेकेदारों का खुलेआम गुंडागर्दी अब नहीं हैं किसी का डर एक तरफ़ा राज शराब माफिया राज प्रशासन मौन जिम्मेदार मौन......?






Post a Comment

Previous Post Next Post