कटनी /बहोरीबंद: कटनी जिले के तहसील बहोरीबंद में इन दिनों कटहा तालाब के बाजु में बने पुराने मंदिरो की आड़ में चल रहा अवैध सट्टा पट्टी का अवैध गोरख धंधा सैकड़ो की संख्या में गाँव लोग सट्टा पट्टी में दाँव लगाने पहुंचते हैं सटोरिय ा के अड्डे में और पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी कड़ी कार्यवाही ना करते हुये खुल्ला संरक्षण दे कर सट्टा पट्टी के कार्य को और फलने फूलने दिया जा रहा हैं जिससे गाँव के लोगो के घऱ बर्बाद होते नज़र आ रहे हैं और सटोरिया फलता फूलता बढ़ रहा हैं और हजारों रूपए गरीब लोगो से लेकर सट्टा पर्ची कटवा बर्बाद कर रहा हैं क्या पुलिस प्रशासन के द्वारा सट्टा पर्ची काटने का लाइसेंस दे दिया गया है गरीब जनता को बर्बाद करने का क्या पुलिस थाने के पीछे ही बने तालाब के बाजु से सटोरिया के द्वारा बेखौफ छेत्र में सट्टा पर्ची कटवाई जा रही हैं नहीं हैं पुलिस प्रशासन का खौफ अपराधी खिला रहें सट्टे पर्ची का खेल कब तक चलेगा सट्टा पर्ची का खेल कब तक होती रहेगी गरीब जनता बर्बाद क्या बचा पायेगी बहोरीबंद पुलिस गरीब लाडली बहनों के घऱ या इसी प्रकार बर्बाद होने दे गी सटोरियों के हाथो गरीब गाँव के लोगो को सवाल हैं गांव की लाडली बहनों का मध्य प्रदेश पुलिस के बड़े अधिकारियो से की बचा लो साहब हमारे गाँव के लोगो जिन्हे सट्टा पर्ची की लालच देकर अमीर बनाने का सपना दिखा रहा सटोरिया जेनु बर्मन मगर जिम्मेदार मौन........? सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार किसी जेनु बर्मन के द्वारा यह सट्टा पर्ची का खेल चलाया जा रहा है.
Post a Comment