खबर का हुआ असर कटनी आबकारी विभाग पहुँचा स्टेशन शराब दुकान बंद कराने खुली खिड़की की गई बंद



कटनी स्टेशन शराब दुकान खुल रही थी सुबह 5 बजे से जब मिडिया ने खबरों का लगातार प्रकाशन किया तों आबकारी विभाग के प्रभारी केशव उइके पहुँचे अपनी टीम के साथ और दुकान दारों को समझाइस दी और कहा नियम से दुकान का जो खुलने का और बंद होने का समय हैं उसी समय पर शराब दुकान खुलनी चाहिए और शराब दुकान की शटर पर बनी खिड़की को भी वेल्डिंग करा बंद करवा दिया गया कटनी आबकारी विभाग के समझाइस के बाद आज स्टेशन शराब दुकान दारों शराब दुकान खुलने के सारे नियम क़ानून के साथ समझाइस दे दी गई हैं दुबारा अगर नियम क़ानून तोड़े जाते हैं तों आबकारी एक्ट और नियम तोड़ने के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी मुख्य भूमिका आबकारी प्रभारी केशव उइके और उनकी टीम की रही.



Post a Comment

Previous Post Next Post