राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा अभियान: रीठी परियोजना के 219 केंद्रों में आयोजित की गई गतिविधियां, कटनी, रीठी।।




महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया। 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चले पोषण पखवाड़े का मंगलवार को क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध गतिविधियां के साथ समापन किया गया। रीठी परियोजना अधिकारी शैली तिवारी के मार्गदर्शन में परियोजना रीठी अंतर्गत विकासखंड की 219 आँगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा  आंगनवाडी केंद्रों में ग्राम के जनप्रतिनिधियों एवं गर्भवती-धात्री माताओं एवं बच्चो को केंद्र में आमंत्रित कर गतिविधियों को कराया गया। जिसमे बच्चों में कुपोषण, उम्र अनुसार वजन एवं उंचाई न बढ़ना, केंद्रों से वितरित टीएचआर के पैकेट से नए-नए पकवान बनाना, उम्र अनुसार बच्चो को भोजन में रुचि लाना, साफ सफाई एवं एनीमिया रोग से बचाव करने हेतु जानकारी दी गई। उक्त आयोजन में पर्यवेक्षक नीलम पटेल, प्रिया चंद्रवार, शीला मरावी, सिलोचना महोबिया, विकासखंड समन्वयक पारस नामदेव ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर आयोजित गतिविधियों का जायजा भी लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post