बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य की प्राथमिकताओं में शामिल कटनी जिले की रीठी तहसील मुख्यालय में सड़कों का बुरा हाल है। वर्षों पहले बनी सीसी सड़कों के परखच्चे उड़ गए हैं। जो ज़िम्मेदारों को नजर नहीं आ रहे हैं। देखा गया कि रीठी तहसील मुख्यालय के तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, अस्पताल, कृषि विभाग, सहकारिता बैंक, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, छात्रावास, स्कूल, सिंचाई विभाग सहित आईटीआई जैसे प्रमुख कार्यालयों को जोड़ने वाली पोस्ट आफिस से तहसील कार्यालय तक बनी सीसी सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं।
हिचकोले खाते हैं वाहन
जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जिसमें गिरकर राहगीर चोटिल भी जाते हैं। वाबजूद इसके इस सड़क मार्ग को बनाया नहीं जा रहा है। जबकि इसी मार्ग से प्रतिदिन तहसील मुख्यालय सभी वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि हिचकोले खाते हुए निकलते हैं। लेकिन उनकी नजरें इस ओर इनायत नहीं कर पा रही हैं, जो समझ से परे है। पोस्ट आफिस तिराहे से लेकर तहसील कार्यालय तक उक्त सड़क के हाल खस्ताहाल हो चुके हैं। वहीं लोगों का कहना है कि माननीये लग्जरी कारों से निकलते हैं, उन्हें आम लोगों की कहां परवाह होगी।
करीब 20 वर्ष पूर्व बनी थी सड़क
जानकारी के मुताबिक रीठी पोस्ट आफिस तिराहा से जनपद पंचायत कार्यालय तक बनी सीसी सड़क का वर्ष 2005-06 में निर्माण कार्य हुआ था। तब से अब तक उक्त सड़क का पेंचवर्क तक नहीं किया गया है। जिससे सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं। अब राहगीरों को उक्त सड़क मार्ग से आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में तो उक्त से पैदल निकलना भी टेढ़ी खीर साबित हो जाता है। बारिश के दिनों में सीसी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है।
नाली नहीं होना बनी समस्या
देखा गया कि उक्त मार्ग पर नाली का निर्माण नहीं होने के कारण सड़क खस्ताहाल हुई है। वर्षों बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा इस सड़क मार्ग के किनारे नाली निर्माण नहीं कराया गया। खास बात तो यह है कि अभी वर्तमान वर्ष में देर आई दुरूस्त आई की तर्ज पर कुंभकर्णीय निंद्रा से ग्राम पंचायत द्वारा पोस्ट आफिस तिराहे से नाली का निर्माण कार्य तो शुरू किया गया, लेकिन कई माह का समय बीत जाने के बाद भी उक्त निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। पूरे मार्ग में नाली का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके चलते बारिश का पूरा पानी सड़क पर भरा रहता है और गड्ढों में पानी भरे रहने के चलते उक्त गड्ढे और बड़ा रूप ले लेते हैं। उक्त सड़क मार्ग पर कई स्थानों पर पानी की निकासी न होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता है। ग्रामीणों व राहगीरों का कहना है कि जिम्मेदारों द्वारा उक्त सड़क की मरम्मत कराकर पूरे में नाली का निर्माण करना चाहिए ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।
जनसुनवाई में भी नहीं हुई सुनवाई
गौरतलब है कि बीते दिनों जिले के नवागत कलेक्टर द्वारा रीठी जनपद मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया गया था। बताया जाता है कि उक्त जनसुनवाई में ग्रामीण सीसी सड़क की समस्या लेकर पहुंचे थे, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया। समस्या की सुनवाई करने की बजाए उक्त मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। लोगों का कहना है कि कलेक्टर की विषेश मुहिम में शामिल जनसुनवाई भी औपचारिकता होकर रह गई है।
Post a Comment