💥कुठला थाना क्षे त्र मे हुई हत्या 💥 कटनी- कुठला थाना अंतर्गत पन्नी



 कॉलोनी स्थित एक मकान में युवक की रक्त रंजित लाश पाए जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि बीती देर रात शराब के नशे में युवकों का विवाद हुआ, जिसके बाद एक युवक ने मृतक के ऊपर मारपीट करते हुए भारी भरकम हथियार से कई बार हमला किया और गंभीर रूप से घायल करने के बाद पास ही मौजूद एक व्यक्ति के मकान के अंदर अचेत अवस्था में मृतक को फेंक दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पन्नी कॉलोनी निवासी लगभग 30 वर्षीय प्रदीप कोल का विवाद देर रात शराब के नशे में स्थानीय युवकों से हुआ। विवाद इस कदर बढ़ा कि युवकों ने प्रदीप के ऊपर घातक हथियार से हमला कर दिया। मारपीट करते हुए भारी भरकम घातक हथियार से उन्होंने कई बार वार किया, जिसके कारण प्रदीप अचेत होकर सड़क पर गिर गया। प्रदीप को अचेत देख हमलावर युवक ने उसे पास मौजूद अनिल कोल नमक युवक के मकान में फेंक दिया और वहां से रफू चक्कर हो गया। सुबह जब प्रदीप की मौत की खबर क्षेत्र में फैली तो घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी वहां जा पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पुलिस ने हत्यारे की पहचान कर ली है और संभवत जल्द ही गिरफ्तार भी किया जा सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post