कटनी -कटनी दो नंबर रेलवे स्टेशन में बने रेलवे पार्किंग स्टेण्ड में जमकर रेलवे की धजिया उड़ाई जा रही हैं रेलवे के द्वारा चार चाका के ठेले नहीं रखे जा सकते उसके बाद भी रेलवे पार्किंग में नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं पार्किंग में बैठे कर्मचारी के द्वारा ना ही कार्ड पहनकर बैठा जाता हैं ना ही कोई भी वर्दी पहनी जाती हैं जिससे की यह पता हो की यही पार्किंग स्टेण्ड कर्मचारी हैं अनाब सनाब लोगो से अवैध रूप से वसूली की जाती हैं कटनी रिजार्वेशन काउंटर के सामने खड़े कर्मचारियों के द्वारा मगर जिम्मेदार रेलवे पुलिस और रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहते हैं और रेलवे की बनी पार्किंग के स्टेण्ड कर्मचारियों द्वारा अपने स्टेण्ड सीमा के बाहर ख़डी गाड़ियों से भी अवैध वसूली करते नज़र आते हैं मगर इनके ऊपर कोई भी कड़ी कार्यवाही ना करते हुये खुल्ला संरक्षण देकर और अवैध वसूली कर्ता को मजबूत बना रहे हैं और गरीब लोगो का शोषण किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मौन दिखाई दे रहें हैं रेलवे ठेकेदार के सामने रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी नतमस्तक.........?
कटनी रेलवे स्टेशन पार्किंग में उड़ रही जमकर निर्देशों की धज्जियां
सम्पादक
0
Post a Comment