नोडल अधिकारी और केंद्र प्रभारी गयाब, बिना पंखा,चन्ना चल रही खरीदी बरही( बाकल) का मामला

 




नोडल अधिकारी और केंद्र प्रभारी गयाब, बिना पंखा,चन्ना चल रही खरीदी बरही( बाकल) का मामला


कटनी:  कटनी कलेक्टर के आदेश को दिखा रहे ठेंगा, बरही (बाकल ) केंद्र प्रभारी उक्त केंद्र मे बिना छन्न ा और बिना पंखा के कचड़ा युक्त गेहूं  की खरीदी क़र शासन  को ही लगा रहे चूना. गेहूं उपार्जन केंद्र बरही (बकल )प्रभारी बद्री पटेल द्वारा सारे नियमों को ताक मे रख क़र कचड़ा युक्त गेहूं उपार्जन किया जा रहा है कटनी कलेक्टर के सारे आदेश -सारे नियम केवल नाम मात्र की कागजी कार्यावाही दिखाई देती है कटनी कलेक्टर द्वारा  नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी व जांच अधिकारी गेहूं उपार्जन केन्द्रो मे नदारत रहते है और गेहूं उपार्जन केंद्र प्रभारी को मन मानी करने की खुली छूट दे दी गई है जिसमे किसान को केंद्र प्रभारी के हाथो लूटने के लिए छोड़ दिया गया है जानकारी अनुसार इस केंद्र मे बारदाना की कमी है जिसे बड़े पैमाने मे तौल भी बंद है

Post a Comment

Previous Post Next Post