खरीदी प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि विलायतकला खरीदी के
न्द्र में अब तक 12 हजार 607 क्विंटल गेहूँ खरीदा जा चुका..
विलायतकला खरीदी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
कटनी : कलेक्टर ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति विलायतकला उपार्जन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर खरीदी केन्द्र मे आया हुआ गेहूँ व्यवस्थित रूप से तिरपाल में ढका मिला। खरीदी प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि विलायतकला खरीदी केन्द्र में अब तक 12 हजार 607 क्विंटल गेहूँ खरीदा जा चुका है। कलेक्टर ने यहां किसानों के भुगतान की जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि किसानों के भुगतान में कोई दिक्कत नहीं है। कलेक्टर ने उपार्जित गेहूँ का तत्काल परिवहन सुनिश्चित कराने की हिदायत दी। इस दौरान बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर और नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह मौजूद रहीं।
Post a Comment