कटनी कलेक्टर ने लगाई जन सुनवाई विकास खंड बडवारा के ग्राम पंचायत बरनमहगवां मे लोगो ने सुनाई अपनी समस्याए..
कटनी : कलेक्टर दिलीप कुमार यादव विकासखंड बडवारा के ग्राम पंचायत बरनमहगवां में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुन रहे समस्याएं। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और एस डी एम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई भी है मौजूद।
शाम 4 बजे से शुरू हुए लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में अब तक कलेक्टर श्री यादव ने 68 आवैदको की समस्याएं सुन चुके हैं। कलेक्टर ग्रामीणों से संवाद भी कर रहे हैं। लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम अभी ज़ारी है।
Post a Comment