थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र मे चल रहा था सट्टा पर्ची का चर्चित खेल,तीन स्टोरियाो को पुलिस ने 1590 रूपये की नगदी के साथ रंगे हाथो पकड़ा है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार
थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत तेवरी गांव मे एक लम्बे समय से चल रहे चर्चा का विष्य बना हुआ सट्टा पट्टी का खेल जिसकी चर्चा चाहु ओर थी लेकिन बेचारी स्लिमना बाद पुलिस को नहीं थी ऐसे मे कटनी क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम दबीस देते हुए तीन सट्टा खिलते हुए आकाश असाटी, अभिषेक नामदेव, बबलू अग्रहरी को गिरफ्तार करते हुए धारा 4 जुआ एक्ट व 49 बी एन एस के तहत कार्यवाही की गई है आरोपियों के पास से सट्टे पर्ची, 1590 रूपये नगदी और सट्टे का लेखा जोखा वाले दो नग मोबाइल को भी जप्त किया गया है पूरी कार्यवाही मे क्राइम ब्रांच कटनी प्रमुख व टीम की भूमिका रही है
Post a Comment