18 वर्षीय बंटा बना पुलिस की मुसीबत, कई को किया चाकू से घायल - पुलिस कप्तान ने दी गिरफ्तारी की जानकारी
कटनी:रंग नाथ थाना क्षेत्र बुध वार रात्रि लगभग 9 बजे बरगवा मे विकास गुप्ता अस्पताल के पास एक 18 वर्षीय समीर उर्फ़ बंटा बर्मन निवासी बंधवा टोला द्वारा मनोज बर्मन व अन्य 4/5लोगो पर चाकू बाजी करते हुए जानलेवा हमला क़र घायल क़र दिया गया. ज़ब घायल इलाज कराने जिला अस्पताल पहुचे तब पुलिस को जानकारी लगी की कोई बंटा नामक आरोपी चाकू बाजी क़र रहा है रंग नाथ थाना पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारा 296,109(1)बीएन एसके तहत अपराध कायम करते हुए गिरफ्तार किया गया व विवेचना मे लिया गया है आरोपी के पास से एक लोहे की चाकू बरामदा की गई है गुरुवार को कटनी पुलिस कण्ट्रोल रूम मे पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन द्वारा पूरी घटना की प्रेस वार्ता मे विस्तार से जानकारी दी गई है
Post a Comment