300 देशी पाव के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस दर्ज किया मामला..

 300 देशी पाव के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस दर्ज किया मामला..


कटनी:  थाना


कोतवाली  देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक पाव 180 एम एल का प्रत्येक बोरी में 150- 150 पाव कुल 300 पाव रखे मिला जिससे शराब कटनी  मुखबिर द्वारा सूचना मिली राज निषाद  सफेद रंग की दो प्लास्टिक की बोरी में अवैध शराब लिये विक्रय करने के लिये गायत्री नगर रोड बैलेटघाट पर खडा है सूचना पर  थाना कोतवाली कटनी को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर व मौखिक सहमति लेकर मुखबिर के बताये स्थान बैलेटघाट पहुंचा जहाँ राज निषाद दो सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी लिये खडा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर हडबडा कर भागने लगा जिसे  स्टाफ की मदद् से घेराबन्दी कर पकडा बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अन्दर देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक पाव 180 एम एल का प्रत्येक बोरी में 150- 150 पाव कुल 300 पाव रखे मिला जिससे शराब रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज पूछा गया जो न होना बताने पर समक्ष गवाहान शितुराज जायसवाल व आर. 166 प्रवीण सिंह के मुताबिक जप्ती पत्रक के देशी मदिरा प्लेन 300 पाव कीमती 30,000/- रुपये समय 21.08 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । प्रत्येक बोरी से 04-04 पाव का सेम्पल निकाला गया जिस वावत् पंचनामा तैयार किया गया । आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को मौके पर विधिवत् गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनो को पृथक से दी जाती है ।  वापसी आने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post