क्रिकेट मैच में रुपयों पैसो का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा का खेल... कोतवाली थाना मे मामला दर्ज
कटनी: कोतवाली थाना अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि लाल मैदान के पास एक व्यक्ति आरेंज रंग की टीशर्ट पहने हुए है तथा मोबाइल पर लाइन के माध्यम से क्रिकेट मैच में रुपयों पैसो का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेल रहा है । उक्त मुखबिर की सूचना से मौके पर स्वतंत्र साक्षी दीपक नामदेव को अवगत कराकर हमराह लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचा जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिया का एक व्यक्ति लाल मैदान में बैठा मिला जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम अतुल बर्मन पिता शंकर लाल बर्मन उम्र 28 साल सा. आजाद चौक थाना कोतवाली कटनी बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया तो अतुल बर्मन ने स्वीकार किया वह मोबाइल नंबर क्र. 7400610094 पर काल करके बुकी के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच पर हार जीत का सट्टा लगाता है । तथा आज गुजरात और हैदराबाद के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया है अतुल बर्मन से मोबाइल चेक कराने हेतु बोला गया जो अपना मोबाइल चेक कराया जिस पर मो.नंबर 7400610094 से बातचीत होना पाया गया । आरोपी अतुल बर्मन से सट्टा खेलने का लायसेंस मांगा गया जो कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका आरोपी अतुल बर्मन का मोबाइल फोन वीवो कंपनी एवं नगद 1200 रूपये समक्ष गवाहान वजह सबूत पाए जाने से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । अतुल बर्मन ने पूछताछ में बताया कि सट्टा लाइन का उक्त नंबर उसे पवन सोनी निवासी पुरानी बस्ती ने प्रदाय किया है तथा हारजीत की जो भी रकम होती है उसका हिसाब पवन सोनी से करता है । पवन सोनी पिता लालू सोनी उम्र 29 साल सा. आजाद चौक पुरानी बस्ती थाना कोतवाली को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त सट्टे की लाइन राहुल छाब़डा पूर्व पता नई बस्ती कोतवाली कटनी हाल बुढार जिला शहडोल चलाता है । वह ही सट्टे खिलाने के लिये उक्त मोबाइल नंबर दिया है । उसी ने उसे कमीशन के आधार पर ग्राहक देने हेतु कहा था जो उसे प्रति ग्राहक 2500 रु. देता है तथा 5% कमीशन भी देता है । बाद मेमोरेंडम के पवन सोनी का मोबाइल फोन नीले रंग का मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । बाद आरोपीगणों हमराही स्टाफ व जप्त माल के थाना आया आरोपियों अतुल बर्मन , पवन सोनी से विधिवत पूछताछ कथन लेख किये गये एवं दोनो आरोपियों को प्रकरण में 7 वर्ष से कम की सजा का प्रावधान होने से धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कर नियत दिनांक समय को न्यायालय उपस्थित होने हेतु हिदायत दिया । आरोपी अतुल बर्मन , पवन सोनी तथा फरार आरोपी राहुल छाबडा के विरुद्ध अपराध अंतर्गत धारा 4क सार्वजनिक जुंआ अधि., 49 बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है ।
Post a Comment