कटनी : कटनी में खरीदी केंद्र चालू होते ही खरीदी प्रभारियों की मनमानी सामने आने लगी किसानो के गेहूं की तोल को लेकर एक मामला नर्मदा वियर हॉउस हीरा पुर कोड़िया का सामने आया हैं जंहा खरीदी केंद्र प्रभारी विनोद दूबे के द्वारा खुले आम किसानो को लुटा जा रहा हैं और 50 किलो ग्राम गेहूं भर्ती की जगह 51किलो 200 ग्राम की तोल तोलकर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं खुले आम किसानो का धन की लूट चल रही हैं नर्मदा वियर हॉउस खरीदी केन्द्रो में शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुँच रहे निरिक्षण करने खरीदी प्रभारी की मनमानी भारी पड़ रही किसानो को सुनने वाला कोई नहीं हैं किसानो की खुलेआम लूट रहा हैं किसान जिला प्रशासन का भी डर नहीं हैं खरीदी प्रभारियों को जिम्मेदार मौन......?
हीरापुर कोड़िया खरीदी केंद्र में चल रहा गड़बड़ घोटाला किसानो का गेहूं तोला जा रहा 51किलो 200 ग्राम तोल
Ashish
0
Post a Comment