लंबित रा
जीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु समीक्षा बैठक संपन्न
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार 2 मई को जिला न्यायालय कटनी के कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा 10 मई को होने वाले नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं से न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने के संबंध में समीक्षा एवं आवश्यक चर्चा की गई। प्रधान न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगणों को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अधिवक्ताओं से भी अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कराये जाने में सहयोग किये जाने हेतु कहा गया।
इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं सचिव सुमित शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हर्षित बिसेन जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहें।
Post a Comment