मध्यप्रदेश साइबर पुलिस हेडक्वारटर भोपाल ने आम नागरिकों की सुरक्षा और प्राइवेर्सी के लिए वाट्सअप अपडेट करने की अपील....
*Stay Alrt, Stay Safe*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : मध्यप्रदेश साइबर पुलिस हेडक्वारटर भोपाल ने आम नागरिकों की सुरक्षा और प्राइवेर्सी के लिए जारी किये वाट्सअप अपडेट....
वाट्सअप यूजर्स के लिए मध्यप्रदेश भोपाल साइबर पुलिस हेडक्वार ने सुरक्षा और प्राइवेर्सी के लिए क्या सावधानिया बताई पढ़े पूरी खबर 👇
*POLICE ADVISORY WhatsApp*
WhatsApp को तुरंत अपडेट करें सुनिश्चित करें कि आप WhatsApp का नवीनतम संस्करण उपयोग कर रहे हैं ताकि सुरक्षा खामियों को दूर करने वाले अपडेट्स का लाभ मिल सके।
अटैचमेंट्स और लिंक्स के साथ सतर्कता बरतें संदेहास्पद फ़ाइलें या यूआरएल न खोलें, भले ही वे किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति द्वारा भेजे गए हों।
सॉफ्टवेपर को नियमित रूप से अपडेट करें अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट रखें ताकि सुरक्षा कमजोरियों से बचा जा सके।
WhatsApp सेटिंग्स में जाकर ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोडिंग को बंद करें, जिससे खतरनाक फ्राइतों के अपने आप सेव होने से बचा जा सके।
सुरक्षा और प्राइवेसी फीचर्स को सक्षम करें स्टेप वेरिफिकेशन और प्राइवेसी सेटिंग्स का उपयोग करें ताकि आपकी पहचान की चोरी और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
State Cyber Police HQ Bhopal M.P.
Stay Alert, Stay Safe. www.cybercrime.gov.in Dial 1930 (24x7)
Post a Comment