करदाताओं ने अपने बकाया सम्पत्ति कर एवं जलकर की राशि जमा कर अधिभार में मिल रही छूट का उठाया भरपूर लाभ
कटनी।। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार 10 मई को नगर निगम कटनी के पांच स्थलों में नेशनल लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया गया । लोक अदालत के दौरान निगम के करदाताओं ने अपना बकाया जलकर एवं संपत्तिकर जमा कर नियमानुसार प्रदान की जा रही छूट का भरपूर लाभ उठाया।
राजस्व अधिकारी नगर निगम जागेश्वर प्रसाद पाठक ने बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं आयुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर नेशनल लोक अदालत के दौरान नागरिकों को निगम के बकाया करों की राशि आसानी से जमा करने की सुविधा हेतु पांच स्थलों नगर निगम कार्यालय, बस स्टेंड पुलिस चौकी के पास, दुर्गा चौक खिरहनी, माधवनगर उप कार्यालय एवं सुभाष चौक पर शिविर आयोजित किए जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी।
शनिवार को आयोजित लोक अदालत का उपkयुक्त श्री शैलेश गुप्ता एवं राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक द्वारा सतत निरीक्षण किया जाकर राजस्व अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लोक अदालत में शिविर में उपस्थित होने वाले नागरिकों एवं वार्ड की बस्तियों के निवासरत नागरिकों से संपर्क किया जाकर सम्पत्ति कर, जल कर उपभोक्ता प्रभार एवं अ
न्य निगम करों के अधिभार में मिल रही छूट की जानकारी से अवगत कराया जाकर छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का आग्रह नागरिकों से किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार समाचार लिखे जाने शाम 5:30 बजे तक निगम कोष में लगभग 35 लाख रुपए जमा किए गए।
Post a Comment