सरस्वती उच्च. मा. विद्यालय कटनी मे समर केम्प का संचालन
कटनी :8 मई 25 ग्रीस्मअवकाश मे छात्र भैय्या/बहिनों के बहुमुखी विकास की दृष्टि से विद्या भारती के मार्गदर्शन मे पूर्व छात्र परिचय कटनी एवं सरस्वाती शिक्षा समिति, कटनी के सयुंक्त प्रयासो से सरस्वती उ
च्च. मा. विद्यालय, नई बस्ती कटनी मे दिनांक 4/5/25से 18/5/25तक आयोजित समर केम्प मे छात्र - छात्राओ के सर्वा गी ण विकास के निमित्त स्पीकिंग इंग्लिश, कंप्यूटर बेसिक, कंप्यूटर हार्ड वेयर, चित्र कला,योग कराटे,डिफेन्स,रंगोली, मेहंदी, नृत्य,तबला हारमोनियम,नृत्य, अन्य विविध, विधाओं के अंतर्गत उत्सव पूर्वक भाग लेकर सह भगिता क़र रहे है गौरतलब है कि किड्स समर केम्प मे विद्यालय के छात्र भैय्या /बहिनों केआलावा नगर के विविध विद्यालय के लगभग 250छात्र /छात्राए, अभि भावक अपनी अपनी रूचि कि विधा ओ की बारीकियो के साथ साथ प्रशिक्षण प्राप्त क़र रहे है कटनी नगर के विधिक क्षे त्रो के परम्परा गत योग्य अनुभवी प्रशिक्षक, विशेषज्ञो एवं कला करो द्वारा छात्र /छात्रओ के कॅरियर निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह समर केम्प छात्र - छात्राओ के कौसल विकास मे महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहा है स्पीकिंग इंग्लिश कंप्यूटर एवं विधिक विधाओं मे अपने व्यक्तित्व विकास मे चार चाँद लगा रहे छात्र. इस विशाल रोचक समर केम्प के संचालन मे जिला सचिव श्री मधु सुधन बगडिया, अध्यक्ष श्री धन्यकुमार गाँधी,व्यवस्थापक अशोक कुमार भगेरिया, कोष ा अध्यक्ष श्री मति अनु श्रीवास्तव, समिति सदस्य ईसान जैन प्राचार्य पुरसोत्तम प्रसाद माली, राहुल जैन, विकास बत्रा, अजय पंजाबी, संतोष उदासी,रासूल जैन दीपक यादव, धन्यजय शर्मा पारस बिचपुरिया, अनिल गुणवानी व समस्त आचार्य परिवार एवं सहयोग मिल रहा है
Post a Comment