श्रमिक कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु 13 मई से 30 मई तक वार्डवार आयोजित होंगे शिविर

 श्रमिक कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु 13 मई से 30 मई तक वार्डवार आयोजित होंगे  शिविर



निगमायुक्त  ने वार्ड दरोगाओं को सौंपे दायित्व


कटनी (10 मई ) - नगरनिगम सीमांतर्गत 45 वार्डो में निवासरत श्रमिक कार्डधारकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रदान करनें के उद्देश्य से महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन में 13 मई से 30 मई तक वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।


इस संबंध में आयुक्त नीलेश दुबे द्वारा एक आदेश जारी करते हुए वार्डवार शिविरों का आयोजन करते हुए संबंधित वार्ड दरोगाओं को अपनें - अपने वार्ड में निवासरत श्रमिक कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जानें हेतु निर्देशित किया गया है।


 13 एवं 14 मई को इन 5 वार्डो में  आयोजित होंगे शिविर


आयुक्त  नीलेश दुबे द्वारा जारी आदेश के अनुसार शिविर के प्रथम एवं द्वितीय दिवस 13 मई एवं 14 मई को बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 स्थित पन्ना मोड आंगनबड़ी गली नंबर -2 बिरसा मुंडा वार्ड क्रमांक 2 स्थित चक्की घाट वार्ड पार्षद के घर के पास शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 3 में  शासकीय स्कूल पहरूवा व इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 4 में प्रजापति मोहल्ला धर्मशाला ऑडिटोरियम बस स्टैंड के साथ ही राम मनोहर लोहिया वार्ड क्रमांक 5 हेतु बीकानेर के सामने शिविर  का आयोजन किया जायेगा। इसी तरही आगामी तिथियों में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाकर श्रमिक कार्डधारियों के आयुष्मान कार्ड बनानें का कार्य किया जाएगा।


इन दरोगाओं को लगी ड्यूटी


निगमायुक्त  द्वारा उक्त पांच वार्डो में दो दिवस आयोजित होने वाले शिविरों में जिन वार्ड दरोगाओं की ड्यूटी लगाई है उनमें सुरेश साहू भ।रत जयहिंद  मनमोहन चमकेल संदीप का नाम शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post