*सांसद निधि से बन रहे भवन में पर्दा-दारी*
निर्माण स्थल पर नहीं लगा बोर्ड, नियमों की हो रही अनदेखी, जिम्मेदार बे-परवाह
*कटनी, रीठी।।*
गाँव में बनी सडकें, भवन ही उस गाँव के विकास शील होने कहानी बया करते हैं, पर जब विकास के नाम पर शासन की राशि का बंदरबांट होने लगता है तो विकास के सभी मार्ग बंद हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हो रहा है रीठी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहटा में जहां 15 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत सांसद निधि के भवन में सरपंच, सचिव द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से पलीता लगाया जा रहा है। निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में नियमों को दरकिनार कर दिया गया है। सांसद निधि से बन रहे इस सामुदायिक भवन में कार्य स्थल पर कोई बोर्ड तक नहीं लगाया गया है, जिससे इसके सही निर्माण की जानकारी सार्वजनिक हो सके। इतना ही नहीं निर्माण एजेंसी की जानकारी भी पंचायत पंचों व ग्रामीणों को नहीं है। बताया जाता है कि जब कार्य स्थल पर काम लगा रहता है तो पंचायत के जिम्मेदार नजर ही नहीं आते। इस संबंध में लोगों का मानना है कि कार्य कराने के लिए सरपंच ने ठेकेदार को नियुक्त किया है। सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को ठेकेदार से कराये जाने के लिए कोई भी विज्ञापन य इस्तहार ग्राम पंचायत द्वारा जारी नहीं कराया गया और न ही निविदा के नियमों का पालन किया गया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बरहटा में सरपंच और पदस्थ सचिव द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। बताया जाता है कि इनकी राजनैतिक गलियारों में पकड़ मजबूत है। जिसके चलते अधिकारी सब जानकर भी भ्रष्टाचार में पर्दा डालने का प्रयास करते हैं।
Post a Comment