*समय पर वेतन भुगतान में रूचि न लेना पड़ा भारी, तीन प्राचार्यों सहित आठ कर्मियों का रोका वेतन*

 *समय पर वेतन भुगतान में रूचि न लेना पड़ा भारी, तीन प्राचार्यों सहित आठ कर्मियों का रोका वेतन*


रीठी बीईओ ने जा


री किया आदेश, वेतन देयक प्राप्त न होने पर की कार्रवाई 


*रीठी, कटनी।।*


शासकीय सेवकों के वेतन भुगतान के कार्य में रूचि न लेना संकुल प्राचार्यों व कर्मचारियों को भारी पड़ गया है। रीठी विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने तीन प्राचार्यों सहित आठ कर्मचारियों के अप्रैल माह के वेतन में रोक लगा दी है। 


जारी आदेश में कहा गया है कि शासकीय सेवकों के मासिक वेतन का भुगतान माह की 1 से 5 तारीख के बीच करने के शासन के निर्देश हैं। किंतु विकास खंड रीठी के अंतर्गत संकुल केंद्र रीठी, बड़गांव व बिलहरी के द्वारा न तो कार्य में रूचि ली जा रही है और न ही वेतन देयक समय में इस कार्यालय में प्रेषित किए जा रहे हैं। जिससे संकुल के अंतर्गत कार्यरत लोकसेवकों के भुगतान में विलंब हो रहा है। पत्र के माध्यम से बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी संकुल केंद्र रीठी, बड़गांव व बिलहरी के वेतन देयक इस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुए हैं। 


*इनका रोका गया वेतन*


शाउमा विद्यालय बड़गांव संकुल प्राचार्य गोविंद सिंह मरावी, शाउमा विद्यालय बिलहरी संकुल प्राचार्य रेखा तिवारी, शाउमा विद्यालय रीठी संकुल प्राचार्य भारत सिंह, शाउमा विद्यालय बड़गांव सहा. ग्रेड-2 सुभाष चन्द्र महोबिया, शाउमा विद्यालय बिलहरी सहा. ग्रेड -3 विनोद, शाउमा विद्यालय रीठी सहायक ग्रेड - 2 प्रभुनाथ कोल व शाउमा विद्यालय रीठी के सुकल सिंह बड़करे। 

 

*आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षक*


विकासखंड में संकुल प्राचार्यें की लापरवाही के चलते शिक्षकों का वेतन 1 तारीख को नहीं हो सका है‌। बताया जाता है कि क्रमोनति की अंतरिम राशि, मंहगाई भत्ता के एरियर्स की राशि का भुगतान भी नहीं किया जा सका है। शादी विवाह के सीजन में समय पर वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर शिक्षकों में भारी असंतोष है।

Post a Comment

Previous Post Next Post