💥गड़बड़ घोटाला 💥बिल लगाया 11 हजार रूपये का और छाया प्रति लगाई 5 हजार रूपये, उच्च अधिकारी की मिलीभगत..



 💥गड़बड़ घोटाला 💥बिल लगाया 11 हजार रूपये का और छाया प्रति लगाई 5 हजार रूपये, उच्च अधिकारी की मिलीभगत..



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : कटनी जिले मे घोटाले बाज है की जिन्हे किसी का भय ही नहीं है तभी नये -नये कारनामें व गड़बड़ी करते हुए नज़र आते है वर्तमान मे आप को बता दे की कटनी मे जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव,जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत,रिठी जनपद के कार्यपालन अधिकारी चंदू लाल पनिका है ऐसे मे अब मप्र शासन की ओर से ग्रामीणों के विकास के लिए और गांव के विकास को मिलने वाली राशि का जमकर दुरूपयोग सचिव व सरपंच द्वारा किया जा रहा है ऐसे ही ताज़ा मामला सामने आया है जहाँ जमुनिया ग्राम पंचायत मे जिसमे 6 जून 2025 को एक बिल 11,000रूपये का  स्वदेश कुमार राय के नाम से लगाया गया जिसकी छाया प्रति सचिव /सरपंच द्वारा एक 5000 रूपये की छाया प्रति लगाई गई है जिसमे गड़बड़ी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती बिना उच्च अधिकारी की मिली भगत से यह गड़बड़ी संभव ही नहीं है.कटनी जिले मे मोहन राज मे भरस्टाचार की परत दिन ब दिन मोटी हो ती जा रही है 

Post a Comment

Previous Post Next Post