*भारतीय युवा शक्ति संगठन बरही जिला कटनी द्वारा जिले मे बढ़ते अपराधों और शराब पर प्रतिबंध लगाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच सौपा ज्ञापन*

 *भारतीय युवा शक्ति संगठन बरही जिला कटनी द्वारा जिले मे बढ़ते अपराधों और शराब पर प्रतिबंध लगाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच सौपा ज्ञापन* 



न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर : हेमंत सिंह 



कटनी :भारतीय युवा शक्ति संगठन बरही जिला कटनी द्वारा जिले मे बढ़ते अपराधों और शराब पर प्रतिबंध लगाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच सौपा ज्ञापन....


 भारतीय युवा शक्ति संगठन के सदस्य, आपके समक्ष जिले में बढ़ते अपराधों और शराब के अवैध व्यापार व सेवन से उत्पन्न समस्याओं के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। हाल के दिनों में जिले में चोरी, हिंसा, हत्या, मारपीट, और अन्य आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जो स्थानीय नागरिकों के लिए असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है। साथ ही, शराब का अवैध व्यापार और अत्यधिक सेवन सामाजिक अशांति, घरेलू हिंसा और सडक दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहा है। हम निम्नलिखित मांगों के साथ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, अपराध नियंत्रण हेतु कदम, नियमित गश्त और निगरानी को बढ़ाया जाए, विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में। अपराधियों पर कठोर कार्यवाही और त्वरित जाच सुनिश्चित की जाए।


सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देकर नागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत किया जाए। शराब पर प्रभावी प्रतिबंधरुअवैध शराब के निर्माण, बिक्री और वितरण पर पूर्ण रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। शराब के नशे में होने वाली घटनाओं, जैसे सार्वजनिक उपद्रव और घरेलू हिंसा, पर सख्त कार्रवाई की जाए। शराब की दुकानों के संचालन समय और लाइसेंस की नियमित जांच हो। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि उपरोक्त मुद्दों पर तत्काल और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और सामाजिक समरसता कायम हो सके। हमारा संगठन इस कार्य में पुलिस प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करने को तैयार है।.


प्रमुख मांगे :-


1. जैसा कि नन्हवारा खुर्द में भी एक हत्या शराब पिने के बाद हुई है। इसलिये ऐसा न हो शराब की पैकारियां बंद कराई जाये।


2. हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये एवं निष्पक्ष प जांच की जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post