झिंझरी में शासकीय भूमि खसरा नंबर 1266 पर अवैध रूप से बनी सड़क को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कराया..अनुमति क़ीमत 20 लाख.

 झिंझरी में शासकीय भूमि खसरा नंबर 1266 पर अवैध रूप से बनी सड़क को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कराया..अनुमति क़ीमत 20 लाख.



जेसीबी मशीन चलाकर हटाई गई अवैध रूप से बनाई गई सड़क


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में शुक्रवार को ग्राम झिंझरी तहसील कटनी नगर स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 1266 पर अवैध रूप से निर्मित सड़क को जेसीबी मशीन से खुदवा कर हटाया गया।


एस डी एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शासकीय मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित रास्ते जो कि मुरूम एवं गिट्टी डालकर के बनाया गया था।उसे मौके पर जेसीबी मशीन के द्वारा खुदवा करके नष्ट कर दिया गया है।


 मिश्रा के मुताबिक अतिक्रमण मुक्त कराईं गई इस शासकीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपए है। बताया गया कि हल्का पटवारी  अमित कनकने ने मौके पर मौजूद रहकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post