*💥Wanted💥*
*श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा Most Wanted क्रिमिनल को पकड़वाने की मदद पर जारी किया नगद राशि इनाम*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: उपरोक्त आरोपीगण घटना के बाद से फरार रहने एवं आरोपियों का कोई पता नहीं चलने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा उक्त आरोपियों के विषय में कोई भी व्यक्ति सूचना देगा या गिरफ्तार करवायेगा उसे पृथक-पृथक 👉10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) नगद ईनाम की राशि से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है।*
*सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।*
Post a Comment