कटनी जिले से DSP हेडक्वार्टर मे पदस्थ आरक्षक ने जबलपुर पुलिस लाइन मे आयोजित वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता मे मे जीता सिल्वर ब्रॉउन पदक कटनी जिले का नाम किया रोशन*

 *कटनी जिले से DSP हेडक्वार्टर मे पदस्थ आरक्षक ने जबलपुर पुलिस लाइन मे आयोजित वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता मे मे जीता सिल्वर ब्रॉउन पदक कटनी जिले का नाम किया रोशन* 



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी :कटनी जिले से DSP हेडक्वार्टर मे पदस्थ आरक्षक ने जबलपुर पुलिस लाइन मे आयोजित वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता मे मे जीता सिल्वर ब्रॉउन पदक कटनी जिले का नाम किया रोशन....


जबलपुर संभागीय अंतर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 वीं पूर्वी जोन खेल कूद आयोजित प्रतियोगिता, खेलकूद  प्रतियोगिता प्रारम्भ दिनांक 23 जून से 29 जून 2025 तक रहा जिसमे कटनी जिले DSP हेडक्वार्टर से आरक्षक रोहित सिंह ने इस खेलकूद प्रतियोगिता मे भाग लिया जिसमे पावर लिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग व कुस्ती मे विजय प्राप्त किये जिसमे इनको जबलपुर आई.जी. अतुल सिंह के द्वारा दो सिल्वर पदक व ब्रॉउन पदक और प्रणाम पत्र दिया गया और आरक्षक रोहित सिंह के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जबलपुर पुलिस लाइन मे आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता मे भाग लेकर इस वर्ष भी विजय प्राप्त कर फिर कटनी जिले का नाम रोशन किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post