*जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बच्चों के साथ सुनी मन की बात*
*पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में किया पौधारोपण*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी। जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के सभापति श्री अशोक विश्वकर्मा ने आज रविवार को तिलक कॉलेज के पास स्थित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर यहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री विश्वकर्मा ने छात्रावास के बच्चों एवं स्टाफ के साथ मन की बात को सुना एवं बच्चों से मोदी जी द्वारा कही गई बातों को अपने जीवन मे आत्मसात करने का आव्हान किया। उन्होंने बच्चों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही इन समस्याओं का निराकरण किया। श्री विश्वकर्मा ने बच्चों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें। कार्यक्रम के आखिरी चरण में छात्रावास में फलदार पौधों का रोपण किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने कहा कि पौधा लगाने भर से पर्यावरण का संरक्षण नहीं होगा और न ही हरियाली आएगी। हमे जिम्मेदारी के साथ इन पौधों की देखभाल भी करनी होगी। जिससे ये पौधे वृक्ष का रूप लेकर हमारे आने वाले कल को सुरक्षित कर सकें। इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों और स्टाफ की उपस्थिति रही।
Post a Comment