बैगपाइपर शराब की 02 बोतल और बैगपाइपर के 05 पाव अवैध शराब गजानन काम्प्लेक्स के पास से दीपक से कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : कोतवाली थाना अंतर्गत आरक्षक 262 अमित सिहं के भ्रमण दौरान गजानन काम्पलेक्स के पास थाना कोतवाली में एक व्यक्ति को मुखविर की सूचना के आधार पर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक मिश्रा उम्र 38 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास शिवनगर थाना कोतवाली कटनी का रहने वाला बताया उसके कब्जे से एक काले रंग के बैग में अंग्रेजी बैगपाइपर शराब 05 पाव प्रत्येक 180 ml का तथा 02 बोतल बैगपाइपर शराब 750 ml शीलबंद कीमती करीबन 2400 रूपये को अबैध रूप से रखने पर समक्ष गवाह आर. 262 अमित सिहं एवं स्वतंत्र साक्षी सियाराम यादव निवासी बिलहरी थाना कुठला के समक्ष जप्त कर कार्यवाही किया, आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34ए आबकारी एक्ट का होना पाये जाने एवं मामले में 07 वर्ष से कम सजा का प्रावधान होने से आरोपी दीपक मिश्रा को नोटिस तामील कर न्यायालय उपस्थिति बाबत पावंद किया गया ।एवं मौके से छोडा गया, बाद थाना वापस आया जप्ती जमा मालखाना किया ।अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

Post a Comment