नगर के शासकीय स्कूलों का निरीक्षण कर वर्षा काल के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं का करें निराकरण - निगमायुक्त
कटनी- निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा शुक्रवार को आयोजित लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित कर नागरिकों की सुविधा हेतु विभिन्न मदों से नगर में कराये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यो के दौरान पूर्ण सुरक्षा संसाधनों का उपयोग कर गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त शैलेश गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन, अनिल जायसवाल, उपयंत्री संजय मिश्रा, जे.पी.सिंह बघेल, पवन श्रीवास्तव, लेखाधिकारी श्रीकांत तिवारी सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
जर्जर भवनों पर प्राथमिकता से करें कार्यवाही-निगमायुक्त
निगमायुक्त नें नगर के कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो के साथ ही वर्षा ऋतु के दौरान नागरिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम सीमा अंतर्गत चिन्हित किए जर्जर भवनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने की हिदायत अधिकारियों को दी।
स्कूलों का करें निरीक्षण
निगमायुक्त द्वारा बैठक के दौरान लोक निर्माण शाखा के अधिकारियों को अपनें अपने क्षेत्र के शासकीय स्कूलों का निरीक्षण कर वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल एप्रोच मार्ग को दुरुस्त करानें के साथ ही प्राचार्यो द्वारा शाला में आवश्यक प्राथमिक सुविधाओं जैसे छत, टायलेट मरम्मत, बैठक व्यवस्था, साफ- सफाई, पानी भराव की समस्या का निराकरण कराने जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं का अवलोकन कर आवश्यक व्यवस्थांए दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री दुबे नें अधिकारियों को वार्डो का निरीक्षण कर ऐसे मार्ग जहां वर्षा के दौरान पानी भरनें एवं कीचड़ होने के कारण आवागमन समस्या उतपन्न हो रही हो उक्त स्थलों मंे मलमा डलवानें, निर्माण कार्य के दौरान छूटे गढडों की फिलिंग करानें सहित मुख्य मार्गो के गढडों की मरम्मत करानें के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Post a Comment